Viral Video- इ़ंडिया गेट पर मुंबई लोकल ट्रेन वाली लड़की ने काटा बवाल, छोटी सी स्कर्ट पहनकर किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज अक्सर आपको चौकाने के लिए काफी होते हैँ। इस वक्त पब्लिक प्लेस में बखेड़ा खड़े करने वाले लोग आपको हर तरफ नजर आएंगे। कहीं वो दिल्ली मेट्रो में डांस करते हैं तो कहीं मुंबई की लोकल ट्रेन में नजर आते हैं।
इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो कि आपको चौंका देगा। जी हां, ये वीडियो दिल्ली के इंडिया गेट से सामने आया है। इस वीडियो में आपको एक लड़की डांस करती हुई नजर आने वाली है। इस लड़की को देखकर आपको मुंबई की लोकल ट्रेन याद आने वाली है।
ये वही लड़की है जो कि लोकल ट्रेन में डांस करके मशहूर हुई है और इस वक्त दिल्ली में धमाका कर रही है। स्कर्ट पहनकर पब्लिक में नाचती इस लड़की को आने जाने वाले सभी लोग काफी गौर से देख रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोग इससे कंफर्टेबल भी नहीं होते हैँ। इस वीडियो को OurDelhi.in नाम के एक पेज ने पोस्ट किया है। वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि लोगों के अंदक इतना कॉंफिडेंस कहां से आता है। वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा है, ”ये गोरी कैसे होती जा रही है।”
जी हां, पहले कुछ वीडियोज इस लड़की के सामने आए थे को ये काफी सांवली थी लेकिन अब लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि वो गोरी कैसे हो रही है। इस वीडियो पर लोगों के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ”दिल्ली इसको रास आ गई।”
एक ने लिखा, ”ये मुंबई वाली है ना?” एक का कहना है, ”जहां से आई है वहीं भेजो।” एक का कहना है, ”वाह रे रील्स वालों।” इस तरह से लोग लड़की को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि इसकी तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।