विराट ने वो किया जो 146 साल में कोई न कर पाया, साउथ अफ्रीका में खींच दी तगड़ी लकीर IND vs SA Test सीरीज में Virat Kohli ने एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है. 146 साल के क्रिकेट इतिहास में केवल वो ही ऐसा कर पाए हैं.

IND vs SA Test सीरीज में Virat Kohli ने एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है. 146 साल के क्रिकेट इतिहास में केवल वो ही ऐसा कर पाए हैं.

साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार गई (IND vs SA). दूसरी पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों के माफिक बिखर गई. नतीजा- टीम इंडिया को पारी और 32 रन से शिकस्त मिली. हालांकि, हार के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में कुछ ऐसा कारनामा किया, जो अब तक क्रिकेट में कोई नहीं कर पाया. 146 साल में भी नहीं. आइए बताते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने आखिर किया क्या है?

Virat Kohli का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने पहली पारी में 38 रन बनाए थे और दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 76 रन. कोहली ने इन पारियों की बदौलत साल 2023 में सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 2048 रन बना लिए हैं. ये रन पीटते हुए उनका औसत 66 का रहा है. लेकिन, कोहली ने क्या रिकॉर्ड बनाया है? अब ये बताते हैं. दरअसल, उन्होंने सातवीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया है. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम छह बार ऐसा करने का रिकॉर्ड दर्ज था.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाजों में विराट और संगकारा के बाद सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने और जैक कालिस का नाम आता है. इन तीनों ने पांच-पांच बार ऐसा किया है. इसके बाद रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली ने एक कैलेंडर ईयर में चार-चार बार 2000 रनों का आंकड़ा पार किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *