विराट का गरजा बल्ला, दूसरे मैच में लगातार ठोका दूसरा शतक, धोनी के राज्य की टीम ने मैच में बनाई पकड़
भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के जारी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के राज्य झारखंड की टीम के कप्तान विराट सिंह (Virat singh Century) का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. विराट ने पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ जहां 108 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. वहीं अब फिर से सर्विसेस के खिलाफ झारखंड के लिए पहली पारी में उन्होंने 108 रनों की कप्तानी पारी खेल डाली. विराट और कुमार कुशाग्र की शतकीय पारी से झारखंड की टीम ने दूसरे दिन तक पहली पारी में 316 रनों का मजबूत स्कोर बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर डाली.
विराट ने ठोका लगातार दूसरा शतक
सर्विसेस के सामने झारखंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके आठ रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गिर चुके थे. इस दौरान नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट सिंह ने एक छोर संभाला और कुमार कुशाग्र के साथ पारी को आगे बढ़ाया. 65 रन पर चार विकेट खोने के बाद ये दोनों बल्लेबाज पहले दिन के अंत तक क्रीज पर बने रहे और झारखंड की टीम ने चार विकेट पर ही 195 रन बना डाले. इसके बाद दूसरे दिन विराट ने फिर से अपनी पारी को आगे बढाया और 245 गेंदों में 15 चौके से 108 रन बनाए. जबकि आईपीएल नीलामी में 7.20 करोड़ की रकम के साथ दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने भी 218 गेंदों में 14 चौके से 132 रनों की पारी खेल डाली. इन दोनों के शतक से झारखंड ने 110.3 ओवरों में 316 रन बनाए. सर्विसेस के लिए सबसे अधिक चार विकेट वरुण चौधरी ने लिए.
सर्विसेस ने भी दिया करारा जवाब
झारखंड के जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेस के भी एक समय 83 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. लेकिन रवि चौहान ने 111 गेंदों में 5 चौके से 59 रन और कप्तान रजत पालीवाल 48 गेंदों में तीन चौके से 28 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. सर्विसेस की टीम ने दूसरे दिन के खेल के अंत तक दो विकेट के नुकसान पर 128 रन बना डाले थे. अब झारखंड की टीम तीसरे दिन सर्विसेस को जल्द से जल्द समेटकर मैच में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी.