ICC Test Rankings में विराट कोहली को हुआ बड़ा फायदा, रोहित शर्मा को झेलना पड़ा नुकसान
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इसी बीच आईसीसी ने अपनी टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है जबकि रोहित शर्मा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।
केन विलियमसन टॉप पर काबिज
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन इस समय नंबर वन पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 864 की हो गई है। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, उनकी रेटिंग 859 की है। स्टीव स्मिथ 820 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर जमे हुए हैं। यानी पहली तीन पोजीशन पर कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने तीनों स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। डेरिल मिचेल की रेटिंग अब 786 हो गई हैं और वे सीधे नंबर चार पर आ गए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 785 की रेटिंग एक स्थान नीचे यानी नंबर पांच पर आ गए हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
विराट कोहली को फायदा तो रोहित शर्मा को नुकसान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली ने इस बीच चार स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। वे 761 की रेटिंग के साथ सीधे नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 64 बॉल पर 38 रन और दूसरी पारी में 82 बॉल पर 76 रन की पारी खेली थी।
हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चार स्थानों का बड़ा नुकसान हुआ है। जहां वे पहले टॉप 10 में थे लेकिन अब वे सीधे 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।