Virat Kohli, IND vs ENG 3rd Test: विराट कोहली होंगे तीसरे टेस्ट से बाहर? कप्तान रोहित और चीफ सेलेक्टर के बीच हुई बात!
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.
इससे पहले आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी होना है. मगर अब तक विराट कोहली को लेकर कोई खबर नहीं आई है. दरअसल, कोहली ने शुरुआती दो मुकाबलों से निजी कारणों से ब्रेक लिया था.
कोहली को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया
अब आखिरी 3 मैचों के लिए उनकी वापसी पक्की मानी जा रही थी. मगर अब तक कोहली को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. शुरुआती दो मुकाबलों में कोहली की काफी कमी महसूस हुई है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के अलावा कोई भी प्लेयर दूसरे टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं कर सका.
जबकि पहले मुकाबले में भारत को हार झेलनी पड़ी थी. कोहली की जगह टीम में आए रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट में मौका मिला था, लेकिन वो भी खास कमाल नहीं दिखा सके. विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को आपस में बात करते हुए देखा गया था.
रोहित और अगरकर का वीडियो वायरल हुआ
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित और अगरकर को एक-दूसरे संग काफी समय तक बात करते हुए देखा गया. रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान दोनों के बीच विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को लेकर बात हुई होगी. ये तीनों ही प्लेयर टीम से बाहर हैं. जडेजा और कोहली चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे.
जब रोहित और अगरकर बात कर रहे थे, तब कमेंटेटर केविन पीटरसन ने भी ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स से कहा कि कोहली को वापस लाने की काफी कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर कोच राहुल द्रविड़ को भी ड्रेसिंग रूम में श्रेयस अय्यर से बातचीत करते देखा गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली की वापसी होती है, तो अय्यर को तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ सकता है.
कोहली को लेकर किसी के पास कोई जवाब नहीं
दूसरा टेस्ट जीतने के बाद कोच द्रविड़ ने कोहली को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा था कि इसका जवाब सेलेक्टर्स से पूछना सही रहेगा. सेलेक्टर्स कुछ दिन के भीतर टीम का ऐलान करेंगे. ऐसे में वो इसका जवाब देने के लिए बेहतर स्थिति में हैं.
हालांकि कोहली की वापसी कब होगी? इसका जवाब न तो सेलेक्टर्स के पास है और न कोच और कप्तान के पास है. क्योंकि अब तक कोच और कप्तान ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है. मगर इसी बीच पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया कि विराट कोहली तभी टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे जो उन्हें लगेगा कि वो खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.