विराट कोहली के IND vs ENG टेस्ट नहीं खेलने पर जेम्स एंडरसन यह क्या बोल गए, कहा- शर्म की बात…
विराट कोहली भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके. निजी वजहों से वे इस सीरीज से अलग हुए थे. बाद में सामने आया कि वे पिता बनने वाले थे जिसकी वजह से उन्हें सीरीज से नाम वापस लेना पड़ा. विराट कोहली के नहीं होने से भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर के दौरान गर्माहट में कमी रही. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी इस बात को मानते हैं. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान का सामना करने का मौका गंवाने पर मलाल जताया.
एंडरसन ने कहा कि यह शर्म की बात है कि वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. जियो सिनेमा से उन्होंने कहा,
हां, आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेलना चाहते हैं. और यह शर्म की बात है कि वह इस सीरीज में नहीं है. सालों से हमारे बीच कड़ी टक्कर रही है. लेकिन मेरे लिए ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में भी आप दुनिया के बेस्ट के सामने खेलना चाहते हैं. वह बेस्ट खिलाड़ियों में से है ।
एंडरसन-कोहली में रही है प्रतिद्वंद्विता
एंडरसन और कोहली के बीच मैदान पर कई टकराव दिखा. इंग्लिश गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को 10 बार आउट किया है. एंडरसन ने कहा कि कोहली के इस सीरीज में नहीं होने से इंग्लिश फैंस खुश हुए होंगे लेकिन वह चाहते थे कि भारतीय सुपरस्टार खेलता. उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि इंग्लिश फैंस अच्छा महसूस कर रहे होंगे कि वह नहीं खेल रहा क्योंकि वह क्वालिटी खिलाड़ी है. लेकिन हमारे नजरिए से आप खुद को जांचना चाहते हैं, आप बेस्ट का सामना करना चाहते हैं और मैंने सालों से देखा है कि उसे बॉलिंग करना काफी चुनौतीभरा होता है.
एंडरसन के निशाने पर 700वां विकेट
भारतीय टीम पांच टेस्ट की सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. उसने हैदराबाद में पहला मुकाबला गंवाने के बाद जोरदार वापसी कर सीरीज जीती. हालांकि आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से होना है. इसमें 41 साल के एंडरसन का खेलना तय माना जा रहा है. वे यहां पर 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार करना चाहेंगे. अभी उनके नाम 186 टेस्ट में 698 विकेट हैं.