विराट कोहली दूसरी बार बनने वाले हैं पिता! सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने खोला राज

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस लिया था। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से होना है और उसमें वह खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

इसी बीच विराट के नहीं खेलने के कारणों पर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं। बीच में उनकी मां की बीमारी की खबर आई थी जिसे भाई विकास कोहली ने खारिज किया था। अब जो जानकारी आई है वो बेहद खास और एक्सक्लूजिव है। इसके मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। इसको किसी और ने नहीं बल्कि विराट के सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने बोला है।

ABD ने बताया पूरा सच

दरअसल शनिवार को एबी डिविलियर्स भारत और इंग्लैंड टेस्ट के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आए थे। यहां उन्होंने कई फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी बीच एक फैन ने उनसे विराट कोहली को लेकर पूछा। इस पर एबीडी ने बताया कि उन्होंने विराट को कॉल किया था और हालचाल पूछा था। इसके बाद विराट ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हैं। आगे डिविलियर्स बोले कि उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। इस कारण वह परिवार के साथ हैं। इस जानकारी के सामने आते ही हलचल मच गई। इससे पहले भी अक्सर ऐसी अटकलें लग रही थीं।

2021 में पहली बार बने थे पिता

विराट कोहली पहली बार 2021 में पिता बने थे। अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम विरुष्का है। अक्सर सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरों को लेकर हाइप बना रहता है। अभी हालांकि, यह जानकारी एबी डिविलियर्स के हवाले से मिली है। इस पर पूरी जानकारी कंफर्म तब होगी जब विराट या अनुष्का के परिवार या दोनों खुद इस पर मुहर लगाएं।

हालांकि, विराट कोहली ने जब टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था उस वक्त बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी। उस रिलीज में विराट की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए कहा गया था। हमने इस पर कोई भी जानकारी अपने हवाले या किसी सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से नहीं दी है। यह हमने वही लिखा है जो एबी डिविलयर्स ने अपने वीडियो में बोला। एबीडी और विराट की दोस्ती जगजाहिर है। ऐसे में इस बात को पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता है। अब पूरा सच क्या है यह आने वाले दिनों में ही साफ हो पाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *