विराट-रूट और स्मिथ की पूरी कराई ‘स्पेशल सेंचुरी’, भारतीय अंपायर अब विलियम्सन के 100वें टेस्ट का गवाह बनेगा

100वां टेस्ट मैच किसी भी क्रिकेटर का यादगार लम्हा होता है. अब तक 75 क्रिकेटर इस लम्हे को अपनी यादों में कैद कर चुके हैं. इनमें विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली, रूट और स्मिथ के 100वें टेस्ट मैच ( 100th Test Match) में गजब की समानता है. जी हां, जब ये तीनों क्रिकेटर अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरे तो मैदान पर अंपायर (नितिन मेनन) की भूमिका एक भारतीय निभा रहा था. अब यही अंपायर केन विलियम्सन के 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनने जा रहा है.

मौजूदा क्रिकेट में जब भी दिग्गज बैटर की बात होती है तब 4 नाम सामने आते हैं- विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन. इनमें से विराट, रूट और स्मिथ 100 टेस्ट मैच से ज्यादा खेल चुके हैं. आठ मार्च को न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (Kane Williamson) भी 100 टेस्ट के क्लब में शामिल हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand, ) के इस मैच में अंपायरों की भूमिका में नितिन मेनन (Nitin Menon) भी रहेंगे. यह बतौर अंपायर उनका 122वां इंटरनेशनल मैच होगा. इस तरह वे दुनिया के अकेले ऐसे व्यक्ति बन जाएंगे, जो मॉडर्न फैब फोर कहलाने वाले विराट, रूट, स्मिथ और विलियम्सन के 100वें मैच में मैदान पर मौजूद रहे.

कोहली ने 2022 में खेला 100वां टेस्ट

भारत के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 100वां टेस्ट 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेला था. इस मैच में भी अंपायरिंग की भूमिका नितिन मेनन ने निभाई थी. भारत ने यह मैच पारी और 222 रन के विशाल अंतर से जीता था. कोहली ने इस मैच में 45 रन बनाए थे.

जो रूट ने 100वें टेस्ट में बनाया दोहरा शतक

इंग्लैंड के दिग्गज बैटर्स में शुमार जो रूट (Joe Root) ने अपना 100वां टेस्ट मैच फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेला था. जो रूट ने इस मैच में 218 रन बनाए थे. इस मैच में भी अंपायर की भूमिका में नितिन मेनन थे. इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को 227 रन से हराया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *