Vivah Muhurat March 2024: मार्च में विवाह के लिए हैं 10 शुभ मुहूर्त, लेकिन 5 दिन ही बज पाएगी शहनाई? जानें क्या है वजह
हिंदू धर्म में 16 संस्कारों में से विवाह भी एक महत्वपूर्ण संस्कार है. मार्च 2024 में विवाह के लिए केवल 10 शुभ मुहूर्त ही प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन शहनाई 5 दिन ही बज पाएगी. दरअसल अपने यहां अधिकतर जगहों पर रात के समय में बारात आने और रात में ही विवाह का रिवाज है. शादी में गठबंधन, पग फेरे आदि की महत्वपूर्ण रस्में रात के समय में होती हैं. इस बार मार्च में कुछ विवाह मुहूर्त दिन के समय के हैं, इस वजह से विवाह के लिए रात के 5 दिन ही शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं मार्च के विवाह मुहूर्त कौन-कौन से हैं? मार्च 2024 में शादी का शुभ समय किस किस दिन है?
1 मार्च, दिन: शुक्रवार, विवाह मुहूर्त: 06:46 एएम से 12:48 पीएम
रवि योग: 12:48 से 06:45, मार्च 02नक्षत्र: स्वाति – 12:48 पीएम तक, फिर विशाखा
2 मार्च, दिन: शनिवार, विवाह मुहूर्त: 08:24 पीएम से 06:44 एएम, मार्च 03
त्रिपुष्कर योग: 07:53 से 14:42रवि योग: 06:45 से 14:42नक्षत्र: विशाखा – 02:42 पीएम तक, उसके बाद अनुराधा