Vivian Dsena : वैम्पायर बनकर टीवी पर किया डेब्यू, फैन से शादी करने के लिए बदला अपना धर्म, अब बिग बॉस में दिखाएंगे कमाल
‘मधुबाला’ के आरके बनकर लाखों लोगों का दिल जीतने वाले विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के घर में एंट्री कर चुके हैं. कलर्स टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई उनकी झलक में विवियन सभी कंटेस्टेंट को ये चेतावनी देते हुए नजर आ रहे थे कि मैं कलर्स का बेटा हूं और इस साल सबका बाप बनकर बिग बॉस के घर में आ रहा हूं. मध्य प्रदेश के उज्जैन से ताल्लुक रखने वाले विवियन धर्म बदलकर अपनी फैन से शादी करने की वजह से चर्चा में आए थे.
दरअसल साल 2013 में विवियन डीसेना ने टीवी एक्ट्रेस और उनकी को-स्टार वाहबिज दोराबजी से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय टिक नहीं पाई और 2016 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. वाहबिज से अलग होने के 6 साल बाद विवियन ने अपनी फैन और इजिप्ट की पत्रकार नौरान अली से शादी की. नौरान से शादी करने के लिए विवियन ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूलकिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो हर दिन पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं और नमाज पढ़ने से उन्हें शांति मिलती है. विवियन और नौरान की एक बेटी भी है.
#BiggBoss18 Contestant No. 4 Promo – Vivian Dsena, ColorsTv ka Beta.pic.twitter.com/gdDARkQXlf
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) October 4, 2024
सीरियल और रियलिटी शो में कर चुके हैं काम
विवियन ने स्टार भारत के सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ से टीवी पर बतौर लीड अपना डेब्यू किया. ये सीरियल ‘वैम्पायर डायरी’ का देसी एडाप्टेशन था. कलर्स टीवी का सीरियल ‘मधुबाला’ उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इस सीरियल में उन्होंने सुपरस्टार ‘आरके’ का किरदार निभाया था. दृष्टि धामी के साथ उनकी केमिस्ट्री को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया. इस सीरियल की वजह से ही विवियन कलर्स टीवी के बेटे बन गए और अपने इस बेटे के लिए चैनल ने हिट शो की लाइन लगा दी.
Promo: Bigg Boss ne dekha contestants ka future aur predict kiya Top-2 of #BiggBoss18 – Vivian Dsena and Alice Kaushik ko pic.twitter.com/6mi3DS3373
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024
विवियन को देख आएगी सिद्धार्थ शुक्ला की याद
रुबीना दिलैक के सीरियल ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास’ में रुबीना ने किन्नर की भूमिका निभाई थी और विवियन इस शो में वो शख्स बने थे, जो किन्नर से शादी करता है. इस किरदार के लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई थी. रियलिटी शो की बात करें, तो विवियन डीसेना कलर्स टीवी के ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ इन दोनों शो में अपना कमाल दिखा चुके हैं.
हालांकि दोनों शो में वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए. लेकिन इस बार वो बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं, क्योंकि बिग बॉस के लॉन्च एपिसोड में सलमान खान के सामने ही बिग बॉस ने विवियन डीसेना को शो के सीजन का फाइनलिस्ट घोषित कर दिया है. रियलिटी शो से हमेशा दूर भागने वाले विवियन को देख ऑडियंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ सकती है.