Vivo ला रहा नया 5G स्मार्टफोन, 20 हजार रुपये से कम में मिलेंगे दमदार फीचर
वीवो जल्द ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। मॉडल नंबर V2336 वाले कंपनी के एक नए डिवाइस को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग में यह कन्फर्म किया गया है कि इस फोन का नाम Vivo Y200e 5G है।
यह फोन वीवो Y200 5G का लोअर वेरिएंट हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑफर करने वाली है। यह लिस्टिंग डिवाइस के बारे में और कोई जानकारी नहीं देती। फिलहाल आइए जान लेते हैं मौजूदा वीवो 200 5G में कंपनी क्या फीचर्स ऑफर कर रही है।
वीवो Y200 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
जैसा की हमनें पहले बताया कि अपकमिंग वीवो Y200e 5G स्मार्टफोन वीवो Y200 5G का लोअर वेरिएंट हो सकता है। ऐसे में इसके फीचर्स में आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वीवो Y200 5G की बात करें तो यह फोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। इसमें कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
कंपनी का यह फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट दे रही है।