Vivo T3 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुआ लिस्ट
स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी अपनी T Series की लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी में है। सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T3 5G को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
लिस्टिंग में मॉडल नंबर पता चल गया है। इससे लग रहा है कि इसकी लॉन्चिंग पास है। हालांकि, अभी तक कंपनी इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि भारतीय बाजार में पहले से ही वीवो टी सीरीज के कई स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें Vivo T2 और Vivo T2X आदि शामिल हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Vivo T3 5G जल्द होगा लॉन्च
Vivo T3 5G स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर V2334 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हालांकि, लिस्टिंग में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन को कुछ समय पहले Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से यह भी पता चल गया है कि वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन Bluetooth 5.3 के साथ आएगा।