Vivo V30 Pro के रेंडर, लॉन्च से पहले सामने आए , होंगे ये बदलाव
लॉन्च नजदीक है क्योंकि फोन गीकबेंच, ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट और आईएमईआई डेटाबेस पर दिखाई दिया है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।
टिपस्टर इशान अग्रवाल ने बताया है कि प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा, एंड्रॉइड वर्जन , कलर और डिजाइन स्पेसिफिकेशन के साथ विवो V30 प्रो स्पेक्स ला रहा है।
हमारे पास डिवाइस के लिए एक अच्छी क्वालिटी वाले रेंडर भी हैं।
Vivo V30 Pro का डिजाइन: Vivo V30 Pro को हम ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में देख सकते हैं। बता दें कि फोन में घुमावदार किनारे दिए गए हैं और सामने की तरफ हम इसका सेंट्रल पंच-होल कैमरा भी देखते हैं।
पीछे की ओर, ऊपरी राइट कोने की ओर कैमरा दिए गए है। यह भाग दो खंडों में विभाजित है। टॉप भाग में, 3 कैमरा लेंस और जीस ब्रांडिंग हैं, जो खुलासा करते हैं कि कैमरे को-इंजीनियर किए गए हैं। वहीं निचले हिस्से में, हम स्मार्ट ऑरा लाइट और फ्लैशलाइट लेंस भी देख सकते हैं।
फोन के पिछले हिस्से के निचले लेफ्ट कोने में एत वर्टिकल वीवो ब्रांडिंग दिया गया है। वहीं डिवाइस के राइट ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दिया गया है।
यह सीपीयू फ्रीक्वेंसी मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC से जुड़ी है। लिस्टिंग में 11.16GB मेमोरी दिखाई गई है। यह 12GB रैम के साथ आ सकता है। बेंचमार्क लिस्टिंग हैंडसेट पर एंड्रॉइड 14 का सुझाव देती है।