Vivo V40 Series: वीवो ने लॉन्च किए 12GB रैम वाले नए स्मार्टफोन, कीमत 34999 रुपये से शुरू

वीवो ने भारत में V40 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसके तहत दो नए स्मार्टफोन V40 Pro और Vivo V40 लॉन्च हुए हैं. Vivo V40 Pro फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट पर चलता है. वहीं वी40 मॉडल स्नैपड्रैगन7 जेन 3 SoC पर काम करता है. दोनों ही स्मार्टफोन 5500 mAh की बैटरी के साथ आते हैं और 80 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.
ये दोनों स्मार्टफोन फन टच ऑपरेटिंग सिस्टम 14 पर काम करते हैं, जो एंड्राइड 14 पर बेस्ड है. इनमें ग्लास बिल्ड के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स की है. प्रो मॉडल का वजन 192 ग्राम और स्टैंडर्ड मॉडल का वजन 190 ग्राम है.

Portraits so pro, with offers so pro. Click the link below to pre-book your all new vivo V40 Series smartphone today and get amazing online and offline offers. #10Yearsofvivo #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/Edj1cDR1li
— vivo India (@Vivo_India) August 7, 2024

Vivo V40 Pro और Vivo V40 के स्पेशीफिकेशन

Vivo V40 Pro में 4nm MediaTek Dimensity 9200+ processor दिया गया है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिल रहा है.
Vivo V40 के साथ 4nm Qualcomm Snapdragon7 Gen 3 SoC मिल रहा है. इसमें भी 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है.
वीवो वी40 प्रो में ऑरा लाइट फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल (Sony IMX921), 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है.
वीवी वी40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50-50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और वाइड एंगल कैमरा लेंस शामिल हैं. सेल्फी के लिए दोनों फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo V40 सीरीज ब्लूटूथ 5.3, 5जी, GPS, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट एक्सीलेरोमीटर, ई-कंपास, एम्बिएंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप और प्रोक्सीमिटी सेंसर के साथ आती है. दोनों स्मार्टफोन मॉडल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और धूल-पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आ रहे हैं.

Vivo V40 Pro और Vivo V40 की कीमत
Vivo V40 Pro के 8 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं इसके 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है. ये फोन ब्लू और ग्रे शेड में उपलब्ध है. इसकी सेल 13 अगस्त से शुरू होगी.
Vivo V40 के 8 जीबी/ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. इसके 12 जीबी/ 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12 जीबी/ 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है. स्मार्टफोन को ब्लू, पर्पल और ग्रे शेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसकी सेल 19 अगस्त से शुरू होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *