Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करेगा V40 SE 5G और V30 SE, जाने कीमत से फीचर्स तक हरकुछ

Vivo आने वाले समय में अपनी V30 और V40 सीरीज ला सकती है। हालाँकि इसके अंतर्गत अन्य डिवाइस भी आएंगे, लेकिन फिलहाल Vivo V40 SE 5G और Vivo V30 SE मोबाइल ब्लूटूथ SIG साइट पर लिस्ट हैं, जिससे इनकी लॉन्चिंग काफी करीब लग रही है।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले 91 मोबाइल्स ने V30 के बाद सीधे V40 फोन आने की खबर साझा की थी, जो सर्टिफिकेशन डिटेल्स से सटीक लगती है। आइए हम आपको विस्तार से लिस्टिंग और अन्य जानकारी बताते हैं।

Vivo V30 सीरीज़ का टीज़र

आपको बता दें कि हाल ही में वीवो वी30 सीरीज का लॉन्च टीजर टिप्सटर पारस गुगलानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था। जिसमें वीवो वी30 सीरीज को कमिंग सून के साथ दिखाया गया था। कहा जा रहा है कि इसके तहत Vivo V30 और Vivo V30 Pro मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा Vivo V30 Lite 5G मॉडल पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है।

Vivo V30 सीरीज़ का टीज़र लीक

Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: लीक के मुताबिक Vivo V30 में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED 1.5K डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 1260 x 2800 का पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *