Vivo X Fold 3 Pro: आज लॉन्च होगा वीवो का पहला फोल्डेबल फोन, फीचर्स हुए कंफर्म
भारत में भी अब फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं, यही वजह है कि अब वीवो भी आज अपने पहले Foldable Smartphone Vivo X Fold 3 Pro के साथ फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री करने को तैयार है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस Vivo Foldable Phone में मिलने वाली कुछ खास खूबियां कंफर्म हो गई हैं.
Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. भारत में ऑफिशियल लॉन्च के बाद ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon से खरीद पाएंगे. इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे फोन में दिए गए कुछ खास फीचर्स का खुलासा हो गया है.
Vivo X Fold 3 Pro Specifications (कंफर्म)
फ्लिपकार्ट और अमेजन पर वीवो ब्रैंड के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए जो माइक्रोसाइट तैयार की गई है उससे पता चला है कि फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
इसके अलावा फोन की बैटरी डिटेल्स से भी पर्दा उठ चुका है, वीवो फोल्ड 3 प्रो में जान फूंकने के लिए 5700 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये इंडिया का पहला फास्ट चार्जिंग वाला फोल्डेबल फोन होगा. ये फोन 100 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट जैसी खूबियों से पैक्ड है.
ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो 12 सालों तक हर दिन में 100 फोल्ड-अनफोल्ड करने पर भी इस फोन को कुछ भी नहीं होगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन को ZEISS टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ उतारा जाएगा.
इस फोल्डेबल फोन के वजन की बात करें तो इस फोन का भार 236 ग्राम होगा. बिना फोल्ड किए इस फोन की मोटाई 0.52cm यानी 5.2mm और इस फोन को फोल्ड करने पर इस फोन की मोटाई 1.12cm यानी 11.2mm है.
Vivo X Fold 3 Pro Price
इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन को मार्च में चीनी मार्केट में ग्राहकों के लिए 9999 चीनी युआन की शुरुआती कीमत (लगभग 1,15,047 रुपये) के साथ उतारा गया था. अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय बाजार में इस फोल्डेबल फोन की कीमत कितनी तय की जाएगी.