Vivo Y28 5G: 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का सस्ता 5G स्मार्टफोन, शानदार डिस्प्ले और डिजाइन

Vivo Y28 5G launched: वीवो ने अपनी Y-Series का नया बजट स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y28 5G कंपनी का नया फोन है और यह जुलाई 2023 में लॉन्च हुए Vivo Y27 का अपग्रेड है।

वीवो वाई28 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। इस फोन में 6.56 इंच बड़ी LCD डिस्प्ले मिलती है। नए वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) में क्या-कुछ है खास? जानिए कीमत व फीचर्स की सारी डिटेल…

Vivo Y28 5G कीमत

वीवो वाई28 5जी स्मार्टफोन के 4जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 13,999 रुपये है वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,499 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

वीवो का यह हैंडसेट ऐमजॉन इंडिया, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, जियोमार्ट और दूसरे बड़े रिटेल आउटलेट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन को ग्लिटर एक्वा और क्रिस्टल पर्पल कलर में लिया जा सकता है।

Vivo Y28 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

वीवो वाई28 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (1612 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलती है।

Vivo Y28 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है जो 7nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 4 जीबी/6 जीबी//8 जीबी रैम विकल्प ऑप्शन है। रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *