VLL: 6 महीने में 133% रिटर्न, स्मार्ट गैस मीटर बनने की हासिल की तकनीक, यह शेयर आपको बना देगा करोड़पति!
शुक्रवार को शेयर बाजार की तेजी के दौर में विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयरों में 4.41 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 30 पैसे मजबूत होकर 7.10 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. विकास लाइफ केयर लिमिटेड 1020 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली एक कंपनी है जिसके शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 8 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 2.70 रुपए है. विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक महीने में 23 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में 133 फीसदी का रिटर्न दिया है.
विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयर 4 अगस्त 2023 को 3.05 रुपए के लेवल पर थे जो अब 133 फीसदी की तेजी पर 7.10 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे हैं. विकास लाइफ केयर लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि ज्वाइंट वेंचर कंपनी आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड देश में स्मार्ट गैस मीटर बनाने की दिशा में काम कर रही है. यह कंपनी विकास लाइफ केयर लिमिटेड और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर वाली एक कंपनी है.
कंपनी ने स्मार्ट गैस मीटर बनाने के लिए हांगजों बीटा मीटर कंपनी (Hangzhou Beta Meter Co) के साथ टेक्निकल कोलैबोरेशन किया है. होली ग्रुप की यह कंपनी गैस मीटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.आईजीटीएल ने स्मार्ट गैस मीटर बनाने के लिए यह तकनीक हासिल कर ली है और उसके लिए 19.20 करोड रुपए चुकाए गए हैं. आईजीटीएल ने टेक्निकल कोलैबोरेशन के लिए जाइंट वेंचर के तहत 50 फीसदी राशि या 9.96 करोड रुपए का योगदान किया है. यह फंड आईजीटीएल बनाने के वक्त ही आईजीएल और जीजीएसपीएल द्वारा डाले गए 37 करोड रुपए में से जुटाए गए हैं.
विकास लाइफ केयर एलएलसी नाम की कंपनी संयुक्त अरब अमीरात में 10 लाख AED के ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल की मदद से बनाई जाएगी. कंपनी के 1000 शेयर 1000 AED प्रति शेयर के भाव से जारी किए जाएंगे. कंपनी ने इसके साथ ही सुरेश मेनन को नया निदेशक नियुक्त किया है.