हेलीकॉप्‍टर से चाहते हैं दुल्‍हन की व‍िदाई, तो कितना आएगा खर्च, कहां से होगी बुकिंग, यहां जानिए सबकुछ

सतबीर की चाहत थी कि वह अपनी बहू की विदाई हेलीकॉप्‍टर से कराएं, लेकिन आखिरी वक्‍त पर ऐसा हो न सका. हिसार के नंगथला गांव निवासी सतबीर के मन में इस बात की टीस रह गई. सतबीर को अपनी इस चाहत को पूरा करने का मौका अपनी बहू की दूसरी विदाई में मिल गया और वह हेलीकॉप्‍टर लेकर अपनी बेटे की ससुराल पहुंच गया.

यदि आप भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आप भी अपनी दुल्‍हन की विदाई हेलीकॉप्‍टर से करना चाहते हैं तो आप बेहद आसानी से अपनी इस चाहत को पूरा कर सकते हैं. अब आपके लिए हेलीकॉप्‍टर बुक कराना उतना ही आसान है, जिनता शादी के लिए किसी कार को बुक करना है.

अब आपके मन में सबसे पहला सवाल उठ रहा होगा कि कार तक तो बात ठीक है, लेकिन हेलीकॉप्‍टर की बुक करने में खर्चा कितना आएगा. यदि जेब खर्च करने की इजाजत देती है तो बुकिंग कहां से होगी और शादी की रौनक बनाने के लिए हेलीकॉप्‍टर कितने समय तक आपके पास रहेगा. हेलीकॉप्‍टर के लिए किसी खास इजाजत की भी जरूरत पड़ती है.

कितना करना होगा खर्च, कितनी घंटे के लिए मिलेगा

हेलीकॉप्‍टरबद्री हेलीकॉप्‍टर्स का संचालन करने वाले प्रवीण जैन का कहना है शादी के इतर के कार्यक्रमों के लिए हेलीकॉप्‍टर का किराया प्रतिघंटे के हिसाब से होता है. वहीं शादी में हेलीकॉप्‍टर के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ज्‍यादातर एविएशन कंपनियों दुल्‍हन की विदाई के लिए अपने पैकेज फिक्‍स कर रखे हैं. 4 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच उपलब्‍ध ये पैकेज गंतव्‍य की दूरी और सीट कैपेसिटी के आधार पर तय होते हैं.

उन्‍होंने बताया कि फिलहाल उनकी कंपनी दिल्‍ली-एनसीआर और हरियाणा के लिए 5 सीटर हेलीकॉपटर 4,50,000 रुपए में उपलब्‍ध करा रही है. वहीं उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ शहर या उसके समीपवर्ती इलाके का किराया करीब 6,00,000 रुपये है. यदि दुल्‍हन को पंजाब के अमृतसर और जालंधर से दिल्‍ली-एनसीआर में लाना है तो आपको करीब 5 लाख रुपए खर्च करने होंगे. इसी तरह, बनारस से दिल्‍ली-एनसीआर का किराया करीब 9,00,000 रुपए है.

प्रवीण जैन के अनुसार, पैकेज के तहत हेलीकॉप्‍टर दो घंटे की अवधि के लिए उपलब्‍ध कराया जाता है. सामान्‍यत: लोगों की चाहत होती है कि विदाई से ठीक पहले हेलीकॉप्‍टर उनकी बताई जगह पर पहुंचे और वहां बहू को उसमें बैठाकर वे वहां से रवाना हो जाए. यदि किन्‍हीं कारण वश हेलीकॉप्‍टर को अधिक समय तक रुकना पड़ता है तो उसके लिए प्रतिघंटा के दर से हेलीकॉप्‍टर का अतिरिक्‍त भुगतान करना पड़ता है. यह अतिरिक्‍त किराया हर ऑपरेटर का अलग अलग है.

कैसे और कहां से होगी

बुकिंग अब आपकी जेब इजाजत देती है तो आपके किए अगला सवाल आता है कि हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग कहां से और कैसे होगी. तो अब आप ऑन लाइन या ऑफ लाइन हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग कर सकते हैं. अगल-अलग सेक्‍टर के अलग-अलग हेलीकॉप्‍टर ऑपरेटर हैं. यदि आप ऑन-लाइन हेलीकॉप्‍टर बुक करना चाहते हैं तो कई प्रमुख टैवलिंग साइट्स यह सुविधा उपलब्‍ध करा रही हैं.

वहीं, यदि आप हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग ऑफलाइन करना चाहते हैं तो आपको दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन के सामने स्थिति जी-5 बिल्डिंग में जाना होगा. इस बिल्डिंग में लगभग सभी प्रमुख एविएशन कंपनियों के दफ्तर हैं, जो आपको किराए में हेलीकॉप्‍टर उपलब्‍ध कराती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *