पत्नी के साथ जाना है मालदीव, लेकिन बजट है कम तो यहाँ से लें सस्ते ट्रिप की पूरी जाकनरी
इसमें कोई दोराय नहीं कि जब भी बीच पर हॉलिडे प्लान करने की बात आती है, तो ज्यादातर इंडियंस मालदीव जाने के बारे में ही सोचते हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न ये डेस्टिनेशन जितना पॉपुलर है, उतना शानदार भी।
यहां की एक-एक फोटो ऐसी आती है, जो न चाहते हुए भी दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती है।
मालदीव घूमने का सबसे अच्छा समय
वैसे तो मालदीव में पूरे साल ही पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन मालदीव की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय दिसंबर से लेकर मार्च के बीच में है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान मालदीव का मौसम बहुत ज्यादा सुहावना होता है। इस समय यहां बारिश भी ज्यादा नहीं होती है।
मालदीव घूमने का सबसे सस्ता समय
भारतीयों के लिए अप्रैल से दिसंबर तक का समय मालदीव जाने के लिए सबसे सस्ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान हॉलिडे पैकेज पर अच्छी डील मिलने की सबसे ज्यादा संभावना होती है।
वहीं 26 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक मालदीव सबसे ज्यादा महंगा होता है।इस दौरान कमरे का किराया-फ्लाइट्स और खाने-पीने की चीजों का प्राइस एकदम से दोगुना हो जाता है। इस समय यहां एक रात के कमरे की कीमत 8,300 रुपए से लेकर 41,68,000 रुपए तक हो सकती है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न इस दौरान लोग नए साल के जश्न में जो डूबे होते हैं।