कार में लगाना चाहते हैं 10-12 लाख, फैमिली है बड़ी, तो SUV नहीं ले आइए ये 7-सीटर
कई लोगों की जरूरत सिर्फ बेहतर डिजाइन और माइलेज वाली ही कार नहीं होती, बल्कि कार के अंदर मिलने वाला स्पेस भी काफी मायने रखता है. जिनकी फैमिली बड़ी होती है उनके लिए एक 5 सीटर एसयूवी भी छोटी पड़ जाती है.
ऐसे में 7-सीटर फैमिली कारें काफी काम आती है. मार्केट में 7-सीटर एसयूवी मॉडल में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं, लेकिन कीमत के लिहाज से ये आपकी बजट से बाहर हो सकती हैं.
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी 7-सीटर कार के बारे में जो दिखने में काफी स्टाइलिश है और इसकी कीमत भी आपके बजट से बाहर नहीं जाएगी. 7 सीटर होने के चलते इसे बड़ी फैमिली के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है.
इस 7-सीटर का है जलवा
किआ इंडियन मार्केट के बजट एमपीवी (MPV) सेगमेंट में कैरेंस (Carens) को पेश करती है. इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा से है, जो कि एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. लेकिन इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में कैरेंस मारुति अर्टिगा से कहीं अधिक बेहतर ऑप्शन के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.