टैक्स बचाना चाहते हैं? ये बैंक दे रहे हैं टैक्स सेविंग एफडी पर शानदार ब्याज
वित्त वर्ष 2023-24 अपने अंतिम चरण में हैं. इस वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में लगभग चंद दिन ही बचे हैं. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, अंतिम समय में टैक्स बचाने की होड़ मची हुई है. कोई बीमा में निवेश कर रहा है तो कोई सरकारी स्कीम में पैसा लगा रहा है.
जबकि बहुत कम लोग जानते हैं कि टैक्स बचाने के लिए इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम- ईएलएसएस (Equity Linked Savings Scheme ) सबसे अच्छे टैक्स बचत निवेश विकल्पों में से एक है, लेकिन इसमें जोखिम भी है. निवेश करने वाले या टैक्स बचाने वाले ज्यादातर लोग अपने निवेश पर जोखिम नहीं लेना चाहते. वे चाहते हैं कि उनका पैसा सुरक्षित रहे, भले ही रिटर्न कम मिले. उनके लिए अपनी कमाई की सुरक्षा सबसे पहले है. ऐसे में अगर आप टैक्स बचाने के लिए सुरक्षित पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो टैक्स सेवर बैंक एफडी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
टैक्स सेविंग बैंक एफडी क्या है और किन बैंकों में यह सुविधा दी जा रही है. बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर क्या ब्याज दे रहे हैं. यहां हम इसकी विस्तार से चर्चा कर रहे हैं.