Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी JPC का बढ़ सकता है कार्यकाल, आज लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनी जेपीसी की बैठक से विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट किया. सांसदों ने कहा कि इसकी प्रक्रिया मजाक बनकर रह गई है. सांसदों ने ये कदम उस वक्त उठाया, जब बैठक में कहा गया कि 29 नवंबर तक रिपोर्ट पेश करनी है. सत्ता पक्ष के सांसदों ने विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की. विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद अब गुरुवार को लोकसभा में जेपीसी का टर्म बढ़ाने का प्रस्ताव पेश होगा. इस पर कमेटी में आम राय है. कमेटी का टर्म बजट सत्र के पहले सप्ताह तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है.
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संकेत दिया था कि कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. मगर, ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा मंत्री समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को निर्देश दे रहा है. गौरव गोगोई, डीएमके के ए. राजा, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने जगदंबिका पाल के रवैये का विरोध किया.
यह एक मजाक है: कल्याण बनर्जी
उन्होंने आरोप लगाया कि वो सही प्रक्रिया पूरी किए बिना 29 नवंबर की समयसीमा तक कार्यवाही पूरी करना चाहते हैं. कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह एक मजाक है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने वाली सभी पार्टियां कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहते थे. मगर, कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने अपना काम पूरा करने का आह्वान किया, जिससे रिपोर्ट 29 नवंबर को लोकसभा में पेश की जा सके.

आज नई दिल्ली में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने अपने मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत किये।#waqfboardamendmentbill2024 #waqfamendmentbill2024 #jpcmeeting pic.twitter.com/bCw2O7LIEN
— Jagdambika Pal (@jagdambikapalmp) November 27, 2024

सबकी राय है कि जेपीसी का कार्यकाल बढ़े
जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने जाने को लेकर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कमेटी की सर्वसम्मति से यह राय है कि कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए. कमेटी में चर्चा हुई कि अभी कुछ और राज्यों के मुख्य सचिव को बुलाना है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाना है. ऐसे में तय हुआ है कि कमेटी का टर्म बढाने के लिए स्पीकर से चर्चा करके लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया जाए.
जेपीसी का टर्म बढ़ाने के लिए आम राय बनने पर कल्याण बनर्जी ने जगदंबिका पाल को धन्यवाद दिया है. वहीं, बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से 2025 के बजट सत्र के आखिरी दिन तक सदन में रिपोर्ट जमा करने का समय मांगेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *