बंद कंटेनर में से आ रही थी आवाजें, खोलकर देखा तो पिघल गया अधिकारियों का दिल
कई बार किसी की छोटी सी भूल के चलते कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग पछतावे के सिवा कुछ नहीं कर पाते. हाल में अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां समुद्री अधिकारियों की एक टीम द्वारा शिपिंग कंटेनरों के रेगुलर इंस्पेक्शन में उन्हें जो मिला उससे वह स्तब्ध रह गए.
ये एक फीमेल डॉग थी जो सप्ताह भर से बिना खाने और पानी के कंटेनर में कैद रह गयी थी. संभव है किसी शिपिंग कर्मचारी की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ हो. अगर उसे अब न बचाया जाता तो शायद वह ज्यादा जीवित नहीं रहती. अधिकारियों ने उसे देखते ही सारा माजरा समझा और तुरंत पानी पिलाया और आगे की देखभाल के लिए उसे एनिमल शेल्टर में ले गए.
उन्होंने इस रेस्क्यू को लेकर फेसबुक पर पोस्ट साझा किया जिसपर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए. यूएस कोस्ट गार्ड हार्टलैंड ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज दिन की शुरुआत में, यूएस कोस्ट गार्ड सेक्टर ह्यूस्टन-गैल्वेस्टन के समुद्री निरीक्षकों की एक टीम ने एक कुत्ते की जान बचाई.”
आगे पोस्ट में घटना को विस्तार से समझाया गया है- ‘MST3 ब्रायन वेन्सकोट, MST1 लुकास लो, MST2 रयान मैकमोहन, और MST3 जोस रेयेस शिपिंग कंटेनर्स का रैंडम इंस्पेक्शन कर रहे थे जब अचानक ही उन्हें एक कंटेनर से भौंकने और खरोंचने की आवाज़ सुनाई दी. जब उन्होंने कंटेनर नीचे उतारा और दरवाज़ा खोला, तो एक कुत्ता बाहर निकला. ये एक फीमेल डॉग थी.’