Merry Christmas से पहले OTT पर देख डाले Vijay Sethupathi की ये शानदार फ़िल्में, IMDb से मिली है टॉप रेटिंग
विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ आज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अगर आप विजय सेतुपति के फैन हैं तो उनकी ये 7 बेहतरीन फिल्में मिस न करें…
त्यागराजन कुमारराजा के निर्देशन में बनी ‘सुपर डीलक्स’ की कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में विजय सेतुपति ने एक किन्नर का किरदार निभाया था। विजय की इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, जिसकी IMDb रेटिंग 8.3 है।
विजय सेतुपति की फिल्म ‘पिज्जा’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में उन्होंने पिज्जा डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया था, जिसमें उनके अपोजिट रेम्या नांबिसन थीं। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। विजय की फिल्म को IMDb पर 8.0 रेटिंग मिली है.
96 साल 2018 में रिलीज हुई विजय सेतुपति की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। यह फिल्म आपको सोनी लिव या प्राइम वीडियो पर मिलेगी।