Watch: जसप्रीत बुमराह ने दागी लेजर गाइडेड ‘अमोघ’ मिसाइल, यूं उड़ा मिडिल स्टंप, ओली पोप रह गए हक्का-बक्का

विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। लंच के तुरंत बाद बुमराह के दूसरे स्पैल में उन्होंने जो रूट और ओली पोप के दो विकेट झटके और इंग्लैंड को भारी परेशानी में डाल दिया। बुमराह ने आउटस्विंगर के साथ रूट का विकेट लेने के बाद 28वें ओवर में एक तेज यॉर्कर के साथ ओली पोप के स्टंप को उड़ा दिया।

जसप्रीत बुमराह ने 10 पारियों में 5वीं बार किया ओली पोप का शिकार

10 पारियों में यह 5वीं बार था जब बुमराह ने पोप को आउट किया। पोप का विकेट इसलिए भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि उन्होंने ने हैदराबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 196 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनकी पारी से ही मैच में पासा पलट गया था। अब जसप्रीत बुमराह ने तेज तर्रार आउटस्विंगर की तो पोप किसी तरह हटते हुए उसे रोकना चाहते थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सफल नहीं हो सके।

बुमराह की आउट स्विंगर पोप का मिडिल स्टंप ले उड़ी

गेंद बैट के नीचे निकलती हुई मिडिल स्टंप ले उड़ी। पोप उसी अवस्था में हक्का-बक्का खड़े रह गए, जबकि भारतीय टीम जश्न में डूब गई। पोप का विकेट विजाग में मैच के दूसरे सत्र में इंग्लैंड द्वारा खोया गया चौथा विकेट था। इससे पहले दिन में यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया, जिससे भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल के नाम रही थी भारत की पारी

जायसवाल ने शोएब बशीर के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया, जबकि टीम के बाकी खिलाड़ी पहली पारी में बल्ले से असफल रहे। जवाब में इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पहले विकेट के लिए पचास रन जोड़ने के बाद जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए। जैक क्राउली ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट फेंक दिया। क्राउली के विकेट ने इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं और उन्होंने रूट और पोप के रूप में लगातार दो विकेट खो दिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *