एस्टरॉयड पर मिला पानी! NASA के हाथ लगी बड़ी खोज

अंतरिक्ष में पृथ्वी के अलावा किसी दूसरे ग्रह या खगोलीय पिंड पर पानी मिलना एक बड़ी उपलब्धि होगी। और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के हाथ इस संबंध में एक बड़ी महत्वपूर्ण खोज लगी है। एस्टरॉयड पर पानी के कण वैज्ञानिकों ने खोज निकाले हैं। यह पहली बार है जब किसी एस्टरॉयड पर पानी के निशान मिले हैं। सौरमंडल में किसी अन्य खगोलीय पिंड पर पानी के कण मिलना एक बड़ी कामयाबी कही जा रही है, जो भविष्य में किसी अन्य करीबी ग्रह पर जीवन की संभावना के द्वार खोलती है।

NASA अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने स्ट्रेटोस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी फॉर इनफ्रारेड एस्ट्रॉनॉमी (SOFIA) के इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर चार सिलिका से भरपूर एस्टरॉयड्स को स्टडी (via) किया है। SOFIA हालांकि अब रिटायर हो चुका है, लेकिन इसके फेंट ऑब्जेक्ट इंफ्रारेड कैमरा (FORCAST) ने दिखाया है कि दो एस्टरॉयड्स- आइरिस (Iris) और मसालिया (Massalia) एक खास तरह की वेवलेंथ दिखा रहे हैं, जो बताता है कि इनकी सतह पर पानी के कण हो सकते हैं।

सैन एंटोनियो में साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट से, स्टडी की प्रमुख लेखिका अनीसिया एर्रेडॉनाडो का कहना है कि एस्टरॉयड सौरमंडल के बनने के समय हुई प्रक्रिया में शेष रह गए चट्टानी टुकड़े हैं। इसलिए सोलर नेबुला में ये किस जगह पर बने, इसके आधार पर इनकी संरचना अलग-अलग हो सकती है। इसमें सबसे जरूरी बात एस्टरॉयड पर पानी का पाया जाना है, क्योंकि यहीं से पता लग सकता है कि पृथ्वी पर पानी कैसे आया होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *