Water Heater: ऑफ सीजन में ही खरीद लें वाटर हीटर, सस्ते में हो जाएगा सर्दियों का जुगाड़

आपको सस्ते में गीजर खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रहा है. ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे कि गर्मियों में गीज का क्या काम? लेकिन यहां हम आपको ऐसे ऑफर बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप भी कहेंगे की अभी ले लिया तो फायदा होगा. गर्मी के वजह से गीजर की बिक्री सर्दियों की तुलना में कम हो रही है. ऐसे में कंपनियों ने गीजर को यूजर्स के लिए कम दाम में ऑफर किया हुआ है. अगर आप एडवांस में गीजर खरीदकर लगवा भी लेते हैं तो इससे आपको नुकसान नहीं होगा. बल्कि आप अपने हजारों रुपयों की बचत कर सकेंगे.
AO Smith EWS-5 White
ये 5 Litre 3KW की इंस्टेंट वाटर हीटर आपको काफी कम दाम में मिल रहा है. इस पर कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन आपको 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है. इसमें शॉक प्रूफ बॉडी लगी है जिसकी वजह से करंट लगने के चांस कम रहते हैं. इसे आप बॉथरूम में ही नहीं बल्कि किचन में भी लगवा सकते हैं. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 6,499 रुपये है लेकिन इन दिनों प्लेटफॉर्म पर ये आपको 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 3,999 रुपये में मिल रहा है.
Bajaj New Shakti Neo
बजाज का ये गीजर 15 लीटर का है, इसमें आपका पानी मिनटों में गर्म हो सकता है. इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 13,150 रुपये है लेकिन इन दिनों अमेजन पर 56 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 5,798 रुपये में मिल रहा है.
Havells Monza
ये गीजर भी बजाज के गीजर की तरह 15 लीटर का ही है. कंपनी इसके टैंक की सात साल की वारंटी ऑफर कर रही है और फ्री इंस्टॉलेशन भी मिल रहा है. यानी आप इसे किसी प्रोफेशनल से मुफ्त में फिट करा सकते हैं. इसकी ओरिजनल कीमत 15,890 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 54 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 7,299 रुपये में खरीद सकते हैं.
इन गीजर के अलावा आपको और भी ऑप्शन मिल रहे हैं जिन्हें एडवांस में खरीदकर बचत की जा सकती है. इन गीजर पर भी आपको दिन दिनों बंपर डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका मिलेगा. अगर आप चाहें तो अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट, क्रोमा आदि पर भी नजर घुमा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *