‘हम अमीर लोग हैं, गरीब देश में जाकर लीग…’ एडम गिलक्रिस्ट के सवाल पर Virendra Sehwag ने दिया दो टूक जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने खरे और चुटकीले जवाब के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ हाल ही में बातचीत में सहवाग ने एक बड़ा खुलासा किया है।

सहवाग ने बताया कि उन्हें बिग बैश लीग खेलने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे उन्होने ठुकरा दिया था।

क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर गिलक्रिस्ट नेसहवाग से पूछा कि क्या भारतीय खिलाड़ी कभी इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा अन्य टी20 लीग में हिस्सा लेंगे? क्या आप ऐसा देखते कि आने वाले समय में भारतीय क्रिकेटर अन्य लीग में हिस्सा लेंगे? इस सवाल के जवाब में सहवाग ने दो टू जवाब दिया।

‘गरीब देशों में नहीं जाते’

सहवाग ने मुस्कुराते हुए दो टूक जवाब दिया। सहवाग ने भारतीय क्रिकेटरों को अमीर देश का बताया और गरीब देशों में जाकर न खेलने की बात कही। सहवाग ने कहा, “नहीं इसकी जरूरत नहीं है, हम अमीर लोग हैं, हम अन्य लीगों के लिए गरीब देशों में नहीं जाते।”

– T20 वर्ल्ड जीतने के लिए Zaheer Khan का खास मंत्र, इन लेफ्ट आर्म पेसर्स पर दांव खेलकर टीम इंडिया बन सकती है चैंपियन

‘छुट्टियों में खर्च कर देता हूं इतने पैसे’

सहवाग ने खुलासा किया कि उन्हें बीबीएल खेलने का प्रस्ताव मिला था। सहवाग ने खुलासा किया कि उस वक्त उन्हें लगभग 8 करोड़ की राशि की पेशकश की गई थी। सहवाग ने इसे हंसी के साथ खारिज कर दिया और दावा किया कि वह आसानी से अपनी छुट्टियों पर उस राशि को खर्च कर सकते हैं।

सहवाग ने कहा, मुझे अभी भी याद है जब मैं भारतीय टीम से बाहर चल रहा था। मैं आईपीएल खेल रहा था, तब मुझे बीबीएल से प्रस्ताव मिला कि मुझे बिग बैश में भाग लेना चाहिए, मैंने कहा ठीक है कितने पैसे, उन्होंने कहा 100,000 डॉलर। मैंने इतने पैसे अपनी छुट्टियों में खर्च कर सकता हूं।

– Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर के पांच महारिकॉर्ड, जिनका टूटना लगभग असंभव

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *