Mausam ki jankari: अगले 2 दिन पंजाब, हरियाणा सहित अन्य जिलों का मौसम का हाल, IMD ने दी जानकारी
पश्चिमी हिमालय पर हो रही बर्फबारी ने उत्तर भारत समेत मैदानी राज्यों में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विभोक्ष की वजह से आने वाले दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है.
वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली (Delhi Weather Forecast) में अगले दो दिन में घने कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि, बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी को कोहरे की धुंध से दो दिन के लिए राहत मिल सकती है.
दिल्ली के मौसम के ताजा अपडेट
राजधानी दिल्ली में मौसम करवट लेता हुआ दिखाई दे रहा है. कभी धूप निकल रही है तो कभी सर्द हवाओं के चलने से ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने ठंड के बीच देश की राजधानी दिल्ली में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश होने के आसार जताए हैं.
31 जनवरी और 1 फरवरी को दिल्ली के हल्की बारिश (light rain in delhi) हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़त और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
अगर मौसम विभाग (IMD) की मानें तो इन दिनों दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री पहुंच सकता है हालांकि, इसके बाद 2 फरवरी से एक बार फिर कोहरा लौटेगा और न्यूनतम तापमान कम होगा यानी दिल्ली (Delhi Weather) में फरवरी के महीने के शुरुआती दिनों में भी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.
मौसमी गतिविधियों में बदलाव
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (IMD Updates) के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र पर बना हुआ है. वहीं, एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पंजाब और हरियाणा पर है.
इसके अलावा 3 फरवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के पास पहुंचने की संभावना है. वहीं, जेट स्ट्रीम औसत समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर है, इसमें हवाओं की गति 142-160 नॉट है. इन्हीं कारणों की वजह से मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
मौसम पूर्वानुमान एंजेसी स्काईमेट (weather forecast agency skymet) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में सुबह और रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
वहीं, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा (Dense fog) छा सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है और बिहार के कुछ हिस्सों में और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर ऐसी स्थितियां संभव हैं.
इसके अतिरिक्त गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
वहीं, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना (Chance of rain and snowfall) है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.