राजस्‍थान में बदला मौसम का मिजाज, इस जगह गिरे चने के आकार के ओले

राजस्‍थान में बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कई जगहों पर तेज अंधड़ आया और ओले गिरे हैं। कच्‍चे घरों के टीनशेड भी उड़ गए

बुधवार शाम को हाड़ौती जिले के बारां में मौसम बिगड़ गया, जिससे सर्दी का असर मामूली बढ़ गया।

बेमौसम ओले गिरने से किसानों की टेंशन बढ़ गई, क्‍योंकि रबी की पकती फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

खबर है कि बुधवार को हाड़ौती अंचल के कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ मऊ, मांगरोल, भंवरगढ़, पलायथा, जलवाड़ा में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। कोटा के कुंदनपुर क्षेत्र से भी मौसम का मिजाज बदला है।

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण राजस्‍थान के हाड़ौती अंचल में मौसम बदला है। आगामी तीन दिन तक मौसम साफ रहेगी और तापमान में गिरावट रहेगी।

बारां जिले में बेमौसम हुई बरसात से किसानों की चिंता बढ़ा दी। खबर है कि बारां जिले में गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर की फसलों को काफी नुकसान पहुंचने की खबर है। इस समय रबी की सारी फसलें पक चुकी हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *