WEATHER UPDATE: 5 दिन होंगे आफत भरे, इन राज्यों में ओले गिरने के साथ होगी भारी बारिश

भारत के अधिकतर हिस्सों में मौसम का मिजाज काफी रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली के आसपास इलाकों में देखे तो बीते दिन धूप खिली रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी से राहत मिली।

पश्चिमी यूपी और हरियाणा के तापमान में भी काफी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। उत्तर भारत के कई इलाकों में तो बस सुबह और शाम की सर्दी रह गई है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलती दिख रही है। पहाड़ी हिस्सों में सुबह-शाम अभी भी बर्फबारी का दौर जारी रहने से लोगों को सर्दी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ बारिश दर्ज की गई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई है।

इन हिस्सों में होगी तेज बारिश

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयन इलाकों में 17 से 20 फरवरी, 2024 तक तेज बारिश, बर्फबारी और तूफान की चेतावनी जारी कर दी है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी हिस्सों में भी 19 से 22 फरवरी के बीच बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

नॉर्थईस्ट के राज्यों में 21 से 24 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र- जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 17 से 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। कई हिस्सों में बिजली कड़कने और आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है।

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 फरवरी को बहुत ज्यादा तेज बारिश रिकॉर्ड दर्ज की जा सकती है। जम्मू डिविजन में 18 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 फरवरी, उत्तराखंड में 18 से 20 फरवरी के बीच ओले गिरने की उम्मीद जताई गई है। भी चेतावनी जारी की गई है

यहां गिरेंगे ओले होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हिरयाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा 19 से 21 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 से 22 फरवरी, पूर्वी यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 पूर्वी उत्तरी राजस्थान में 29 से 20 फरवरी को मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में 19 से 20 फरवरी को ओले भी गिर सकते हैं। पंजाब में 18 से 20 फरवरी के बीच, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हो सकती है। 30 से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *