Weather Update: अगले 10 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज कल शाम से ही बदला हुआ नजर आ रहा है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज सुबह तड़के से ही अलग – अलग जगहों पर हल्की बारिश का दौर जारी है।

बारिश होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही मौसम भी काफी ज्यादा खुशनमा हो गया है। कई राज्यों में आज झमाझम बरसात भी देखने को मिली है,जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली।

मौसम विभाग की तरफ से अगले 3 दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बीते दिनों नोएडा में भीषण गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो रखा हुआ था। तो आईये जानते हैं कि किन – किन राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

भारत मौसम ने आज मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है। मध्य भारत, पश्चिम भारत, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जारी येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को मुंबई और रविवार तक ठाणे, रायगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है।असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश की हल्की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *