Weather Updates: यूपी में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, अभी और बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर भारत में फिर ठंड में इजाफा (increase in cold) हुआ है। कई जगहों पर पारा लुढ़क गया है तो कहीं शीतलहर चल रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
राजधानी में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कल सुबह से ही बादलों के साथ कोहरा छाने वाला है। वहीं रात में हल्की बारिश होने का अनुमान है। पहाड़ी इलाको में हुई ताजा बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ा (Snowfall increased the cold in the plains) दी है।
उत्तर भारत में फिर ठंड में इजाफा हुआ है। कई जगहों पर पारे में गिरावट दर्ज की गई है तो कहीं शीतलहर चल रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड का कहर चल रहा है।
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
बात करें दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के मौसम की तो मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, कल सुबह से ही बादलों के साथ कोहरा छाने वाला है। वहीं, रात में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
यूपी में बारिश के साथ होगी ओले की बरसात
उत्तर प्रदेश में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले 48 घंटे में मौसम में तेज बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के कई शहरों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि (hailstorm) होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार अगले चार दिनों तक बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। बारिश से ठंड में और इजाफा होगा, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग (IMD) ने बिहार में भी ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के कारण एक बार फिर पारा गिरने वाला है। राज्य के कई शहरों में सुबह में घना कोहरा छाने और शाम में शीतलहर चलने की बात कही गई है। छह फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय रहने के कारण कई स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है।