Weather Updates: यूपी समेत इन राज्यों में खराब होगा मौसम का मिजाज, अगले तीन दिनों तक बारिश के साथ-साथ पेड़ेंगे ओले
मार्च का महीना दस्तक दे चुका है, लोग अपने गर्म कपड़ों को रखना शुरू कर चुके हैं। मगर जाती हुई सर्दी के साथ-साथ बारिश और ओले पड़ने की संभावना लगातार बनी हुई है।
भारतीय मौसम विज्ञान (आईएमडी) के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओले पड़ने की संभावना प्रबल हैं। पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,
हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले पड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।
कैसा रहा दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में रविवार को ओलावृष्टि हुई, तेज रफ्तार से हवा चली और बारिश हुई। मौसम विभाग ने पहले कहा था कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों (सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला,
प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर, नेहरू स्टेडियम) के साथ-साथ इनके निकटवर्ती क्षेत्रों जैसे कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और हरियाणा में सोनीपत, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में बारिश के साथ-साथ पड़ेंगे ओले
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार बने हुए है। ऐसा बताया जा रहा है कि 5 मार्च से 7 मार्च तक इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
हिमालयी राज्य – जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 से 7 मार्च को बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आस-पास बना हुआ है।
इस लिहाज से इन इलाकों में बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों बढ़ेगी गर्मी
दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो ओडिशा में तापमान का बढ़ना अभी जारी रहेगा। मार्च महीने में ही मौसम विभाग ने इन इलाकों में लू चलने की संभावना जाहिर की है। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी मौसम के गर्म रहने की संभावना जताई जा रही है।