एक बार फिर से बदलेगा मौसम, अगले दो-तीन दिन जमकर होगी बारिश
फरवरी के महीने की शुरूआत होते ही जहां धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। वहीं आने वाले दिनों में एक बार फिर मौसम पलटने के आसार हैं। आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश हो सकती है।
एक अनुमान के अनुसार मंगलवार को भी बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान था लेकिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे धूप निकली। मौसम के जानकारों के अनुसार, अभी दो तीन दिन बारिश या बूंदबांदी के आसार बन रहे हैं। बादल भी छाए रह सकते हैं। हालांकि अगले सप्ताह से मौसम साफ हो सकता है जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाती रहेगी। इन राज्यों में होगी बारिश मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में 7 और 8 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान में आज हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है। वहीं, मध्य भारत में भी 9-12 फरवरी के बीच बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, अगले दो दिनों तक 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 8 फरवरी, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में आठ और नौ फरवरी, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 9 और 10 फरवरी को घना कोहरा छाया रहेगा।