Welcome 3 Exclusive: दलेर मेहंदी ने अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर अंदर की बात बता दी

‘वेलकम’ अक्षय कुमार की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी है. अब तक इसके दो पार्ट आ चुके हैं और लंबे समय से लोगों को तीसरे पार्ट का इंतजार है. तीसरे पार्ट को ‘वेलकम टू द जंगल’ नाम दिया गया है. इस पार्ट में कुछ पुराने एक्टर्स नजर नहीं आने वाले हैं, लेकिन कुछ नए कलाकारों को शामिल किया गया है. एक नाम दिग्गज सिंगर दलेर मेहंदी का भी है. ‘वेलकम 3’ के डायरेक्टर अहमद खान ने दलेर मेहंदी को भी इस फिल्म में कास्ट किया है.
इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. अब दलेर मेहंदी ने टीवी9 हिंदी डिजिटल को दिए इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बात की है. उन्होंने कहा, “फिल्म 70 प्रतिश शूट हो चुकी है और 25 प्रतिशत जो बचा हुआ वो मैं करने वाला हूं, 1 अगस्त से 15 अगस्त तक.” उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में उनका एक गाना है, उसके लिए भी उन्हें अलग से 7 दिन देने हैं. गाने का नाम उन्होंने ‘जुगनी’ बताया और कहा कि फिल्म के सारे एक्टर्स इस गाने में उनके साथ डांस करेंगे.
दलेर मेहंदी को कैसे मिली ‘वेलकम 3’?
दलेर मेहंदी ने ये भी बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसे मिली. उन्होंने बताया कि पिक्चर के डायरेक्टर अहमद खान उनके दोस्त हैं. एक बार वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ अहमद के घर पर गए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने अहमद खान से कहा था कि यार एक गाना है जो आपसे शूट कराना चाहता हूं.’ वो आधे घंटे से ज्यादा उनके घर पर बैठे रहे, लेकिन अहमद के दिमाग में फिल्म चल रही थी. गाने पर वो हां-ना करते रहे और बैठे रहे.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

दलेर ने आगे बताया कि जब वो अहमद के घर से निकले तो उनकी बड़ी बेटी रोने लगी और कहने लगी कि दोबारा हमें इनके पास नहीं जाना है, क्योंकि उनके सामने दलेर मेहंदी बैठे हैं और वो मुंह बनाए हुए हैं. दलेर ने अपनी बेटी को समझाया कि अहमद उस तरह के आदमी नहीं हैं, वो जरूर कहीं फंसे हुए होंगे.
मुंबई गए और साइन कर ली फिल्म
दलेर मेहंदी ने आगे कहा, “एक महीने बाद मुझे अहमद खान का फोन आया. उन्होंने कहा- ‘पाजी आपसे एक काम है, ना मत करना. आप पहले कसम खाओ की ना नहीं करोगे’. मैंने बोला ना नहीं करूंगा. 15 मिनट मुझे मनाने के बाद उन्होंने कहा कि पाजी मैंने आपको अपनी फिल्म में हीरो ले लिया है.” फिर अहमद ने उन्हें ‘वेलकम 3’ से जुड़ी जानकारी शेयर की और फिर 10 दिन बाद उन्हें मुंबई बुलाया और उन्होंने फिल्म साइन कर ली है.
दलेर मेहंदी ने ये भी कहा, “अच्छी हुआ साइन कर ली, बहुत अच्छी फिल्म है, बहुत बड़ी फिल्म है. कॉमेडी है, हमलोग खुद ही हंसते रहते थे बैठे बैठे.” शुरुआत के दोनों पार्ट को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, उनकी जगह इस बार जिम्मदेारी अहमद खान के कंधो पर है. इस बार नाना पाटेकर और अनिल कपूर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. अक्षय के अलावा परेश रावल, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, जैकलनी फर्नांडिज और रवीना टंडन इस फिल्म में अहम रोल में हैं. पहले ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो अब ये 2025 में रिलीज होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *