पहली बार रवाना हुआ दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज, जिसमें है 40 रेस्टोरेंट! देखिए अंदर से कैसा है
आइकॉन ऑफ द सीज को लेकर कहा जा रहा है कि ये टाइटेनिक जैसा ही एक जहाज, जिसका सपना 50 वर्षों से भी अधिक समय से देखा जा रहा था.इस जहाज को 20 डेक पर आठ हिस्सों में बांटा गया है. इसमें ऐसी-ऐसी सुविधाएं जिनके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. अकेले खाने पीने की बात करें तो इस एक क्रूज पर 40 से ज्यादा रेस्तरॉ है.इस क्रूज पर 6 वॉटरस्लाइड, 7 स्विमिंग पूल, एक आइस-स्केटिंग रिंग, एक थियेटर भी है. आपको बता दें, इस क्रूज पर एक बार में 7600 यात्री और 2350 चालक दल के सदस्य सवार हो सकते हैं.
कहा जा रहा है कि अक्टूबर साल 2022 में इस क्रूज का पहली बार अनावरण किया गया था. इस जहाज को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि जब इसकी बुकिंग शुरू हुई तो 53 साल के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा बुकिंग का रिकॉर्ड बन गया.सोशल मीडिया पर इस क्रूज की तस्वीरें जम कर वायरल हो रही हैं. इस स्टोरी में भी आप देख सकते हैं कि अंदर से और बाहर से ये क्रूज कितना शानदार है.