West Bengal Chunav Exit Poll: बंगाल में क्या फिर चला ममता का जादू? जानें Tv9 एग्जिट पोल का अनुमान
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के नतीजे पर सबकी नजर है. बीजेपी और टीएमसी को यहां कितनी सीटें मिलेंगी, हर राजनीतिक विशेषज्ञ इसका अनुमान लगा रहे हैं. टीवी 9 भारतवर्ष के सहयोग से POLSTRAT और PEOPLES INSIGHT के सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में फिर से ममता बनर्जी का जादू चल सकता है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि बंंगाल की कुल 42 सीटों में से टीएमसी को 24 सीटें, बीजेपी को 17 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. हालांकि लेफ्ट को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है. हालांकि 4 जून को चुनाव परिणाम से स्थिति पूरी तरह से साफ होगी.
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पहली बार 18 सीटें मिली थी. इस बार एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है. वहीं, टीएमसी को 22 सीटें मिली थी. उसे दो सीट का फायदा हो सकता है. कांग्रेस ने दो सीटें जीती थी. उसे एक सीट का नुकसान हो सकता है.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरंभ में इंडिया गठबंधन के गठन में सक्रिय भूमिका निभाने के बावजूद राज्य की 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उनके खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन ने चुनाव लड़ा.
हालांकि चुनाव के अंतिम चरण आते-आते ममता बनर्जी ने अपना सुर बदल लिया और घोषणा की कि चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और उन्होंने इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन करने का ऐलान कर दिया, लेकिन बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत लगा दी.
बीजेपी ने बंगाल में झोंकी थी पूरी ताकत
बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 42 सीटों में से पहली बार 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस लोकसभा चुनाव में 35 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है. दूसरी ओर, राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल पांच साल बाद 2019 के झटके से उबरने के लिए जी-जान से जुटी है. चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री की इस राज्य में 19 सभाएं कीं. प्रधानमंत्री ने पहली बार कोलकाता में रोड शो किया. तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भी पीछे नहीं रहीं. चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में मुख्यमंत्री की 93 सभाएं हुईं. ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में 31 सभाएं और 4 रोड शो किए. दक्षिण बंगाल में मुख्यमंत्री की 62 सभाएं और 14 रोड शो किए.
बीजेपी ने 35 सीट जीतने का किया था वादा
बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरी ताकत लगी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बंगाल को बड़ी सफलता मिलेगी. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने संदेशखाली में महिलाओं के साथ उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और मुस्लिमों को आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर टीएमसी पर हमला बोला. वहीं, ममता बनर्जी ने संविधान को खत्म करने और ईडी-सीबीआई के गलत इस्तेमाल जैसे आरोप लगाए थे. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल कांग्रेस ने 22, बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती थी, हालांकि लेफ्ट का उस चुनाव में खाता नहीं खुला था.