वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को मिला 16 करोड़ तो क्रिस गेल ने लगाया फोन, फिर मांगा अपना उधार पैसा
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन की किस्मत आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में चमक उठी है। उन्हें करोड़ों में खरीदा गया है। उनके हमवतन साथी और वेस्टइंडीज के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल को जब इस बात का पता चला, तो उन्होंने निकोलस पूरन से अपने उधार के पैसे वापस मांग लिये। हैरान होने की बात नहीं है, क्योंकि ये यूनिवर्स बॉस का मजाकिया अंदाज था, निकोलस पूरन के आईपीएल में इतनी बड़ी कीमत में बिकने के लिये प्रतिक्रिया हेतु।
गेल ने निकोलस पूरन से वापस मांगे उधार के पैसे
दरअसल, 23 दिसंबर को कोच्ची में आईपीएल 2023 के लिये मिनी ऑक्शन हुए, जिसमें निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीद कर अपने खेमे में शामिल किया है। मिनी ऑक्शन के दौरान क्रिस गेल अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के साथ एक पैनल चर्चा का हिस्सा बने हुए थे। जब उन्हें बताया गया कि निकोलस पूरन को 16 करोड़ में पिछले साल की आईपीएल रनर अप टीम ने खरीदा है, तो गेल की प्रतिक्रियां काफी मजाकिया थी।
गेल ने अपने सामने रखे फोन को उठाया और कहने लगे “निक्की पी, जो पैसे मैंने तुम्हें उधार दिये हैं, क्या मुझे वापस मिल सकते हैं प्लीज़”। ये सुन कर वहां बैठे उनके साथ दिग्गज खिलाड़ी भी जोर जोर से हंसने लगे। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ है। लोग इसे देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
इसलिये एलएसजी ने पूरन पर खेला दांव
जानकारी के लिये बता दें कि निकोलस पूरन आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। उन्हें हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। पूरन पंजाब किंग्स से फ्रेंचाइजी भी हुए थे, जहां उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी में खेला था और अब वेस्टइंडीज का ये पूर्व कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स में के एल राहुल की कप्तानी में खेलता नजर आयेगा। नीलामी के बाद, एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने पूरन को उनकी बड़े शॉट्स खेलने की क्षमताओं के कारण खरीदा है।
बात करें पूरन के आईपीएल करियर की, तो अब तक उन्होंने आईपीएल में 47 मैच खेले हैं और 26.06 की औसत और 151.24 की स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज हैं। आईपीएल-2022 में पूरन ने 14 मैच खेले और 38.25 के औसत और 144.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 306 रन बनाए। पूरन का बल्ले से सबसे अच्छा सीजन 2020 का था, जब उन्होंने 14 मैचों में 169.71 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए थे।
इन खिलाड़ियों पर ऑक्शन में पानी की तरह बहे पैसे
मिनी ऑक्शन निकोलस पूरन चौथे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि सैम कर्रन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा। उनके बाद दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी कैमरन ग्रीन हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदा। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं। स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा है।