क्या फिर से पाकिस्तान जाएंगी अंजू? नसरुल्ला से रिश्ते और भविष्य के प्लान पर दिया ये बड़ा बयान
अंजू ने अपने पाकिस्तान जाने, नसरुल्ला से रिश्ते और भविष्य को लेकर कई बातें कही हैं। अंजू ने एक यूट्यूब चैनल से बत करते हुए कहा कि उसे नसरुल्ला से प्यार हुआ और अपनी तरफ से काफी जांच-परख के बाद उसने पाकिस्तान जाने का फैसला लिया। अंजू का कहना है कि उसका पाकिस्तान में रहने का तजुर्बा काफी अच्छा रहा और उसको वहां बहुत प्यार मिला। हालांकि फिर से पाकिस्तान जाने की बात को अंजू ने टाल दिया, उनका कहना है कि अभी इस पर उन्होंने कोई फैसला नहीं किया है। नसरुल्ला के भारत आने पर भी अंजू ने कोई पक्का जवाब नहीं दिया।
अंजू का कहना है कि करीब 18 साल की उम्र में उसकी शादी हो गई थी। शादी से पहले उसने अरविंद को कभी देखा भी नहीं था। माता-पिता की मर्जी से उसने शादी की लेकिन वह इसके लिए उस समय तैयार नहीं थी। उसका रिश्ता कभी भी अरविंद से अच्छा नहीं रहा और ससुराल के दूसरे लोगों का बर्ताव भी उसके लिए खराब था। वह टाइमपास करने के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल करती थी और इसी बीच उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए नसरुल्ला से हो गई। शुरू में उसे लगा कि पाकिस्तान जाना मुश्किल है लेकिन जब नसरुल्ला पर भरोसा हो गया तो फिर बाकायदा कानूनी तरीके से वह गई।
अंजू और फातिमा दोनों ही मेरे नाम
अंजू ने कहा कि अब मेरे दो नाम हैं। अंजू मुझे भारत ने दिया और फातिमा प्यार से पाकिस्तान के लोगों ने दिया है। दोनों ही नाम मुझके पसंद हैं। नसरुल्ला से किसी अनबन या झगड़े पर अंजू ने कहा कि उनकी कभी कोई अनबन नहीं हुई । मेरे और नसरुल्ला के बीच पहले दिन से ही सब ठीक चल रहा है और अभी भी हमारी बात हो रही है। हमने मिलकर ही पहले फैसले लिए थे और आगे भी आपसी रजामंदी से ही तय करेंगे कि क्या करना है।