क्या अखिलेश यादव का ऑफर कांग्रेस को मंजूर नहीं? यूपी कांग्रेस चीफ के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

बिहार में नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने के बाद से सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म है। विपक्षी इंडिया गठबंधन को जहां एकतरफ करारा झटका लगा है वहीं दूसरी तरफ यूपी में भी हालात ठीक नहीं दिख रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को ग्यारह सीटें देने का एलान किया है लेकिन, लगता है कांग्रेस इस पर सहमत नहीं दिखाई दे रही है। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने साफ़ कर दिया कि अभी सीटों को लेकर बात की जा रही हैं।

अजय राय ने अखिलेश यादव द्वारा ग्यारह सीटें दिए जाने के फ़ैसले पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि मैं सभी साथियों को कहना चाहूंगा कि अखिलेश का जो भी निर्णय आया है, उस पर हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व मुकुल वासनिक के नेतृत्व में जो कमेटी बनी है वो निर्णय ले रही है। बहुत का सकारात्मक और अच्छे वातावरण में बातचीत चल रही है। इसका परिणाम बहुत जल्द आने वाला है।

अखिलेश ने किया था 11 सीटें देने का ऐलान

अखिलेश यादव लगातार यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर फ़ॉर्मूला तय होने की बात कहते रहे हैं। दोनों दलों के बीच तीन राउंड की बातचीत भी हुई। बीते शनिवार को सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को ग्यारह सीटें देने का ऐलान कर दिया।

क्या कांग्रेस को मंजूर हैं 11 सीटें?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि अभी तो सीट बंटवारे पर बातचीत ही चल रही है। जाहिर सी बात है कांग्रेस पार्टी को समाजवादी पार्टी के मुखिया की ये घोषणा रास नहीं आ रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिना कांग्रेस की सहमति के ही अखिलेश ने 11 सीट देने का ऐलान कर दिया?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *