क्या सर्विकल कैंसर जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी पूनम पांडे?
पूनम पांडे अपनी मौत की अफवाह को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. बीते हफ्ते उन्होंने सर्विकल कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी. जिसके बाद पूनम पांडे की जमकर आलोचना हो रही है. इस बीच एक नई खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि पूनम सरकार के सर्विकल कैंसर जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर बन सकती हैं. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.
सोर्सेस के मुताबिक, पूनम पांडे और उनकी टीम ने यूनियन हेल्थ मिनिस्टर के साथ मुलाकात की. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पूनम पांडे को सर्विकल कैंसर को लेकर सरकार के राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं माना जा रहा है. 2 फरवरी को पूनम के इस बीमारी के चलते मौत की झूठी खबर खूब वायरल हुई. जब सच्चाई सामने आई तो लोगों ने एक्ट्रेस की इस हरकत को पब्लिसिटी स्टंट बताया. इसके बाद सोशल मीडिया पर पूनम को लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई.
सर्विकल कैंसर को लेकर पूनम की पहल
मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद 3 फरवरी को पूनम पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में पूनम ने कहती नजर आईं कि ‘सर्विकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा, लेकिन अफसोस है इसने हजारों महिलाओं की जान ली. इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है, इसकी जानकारी के अभाव में कई जिंदगी चली गई. इसका रोकथाम संभव है. कुछ टेस्ट और एचपीवी टीके के जरिए इसे रोका जा सकता है. इस बीमारी से किसी की जान न जाए, इसके लिए हमारे पास साधन उपलब्ध है.