ये क्‍या किया Elon Musk! रिपोर्ट में दावा- ‘X’ पर आतंकी गुटों को दिया गया ‘ब्‍लू चेकमार्क’

इंटरनेट और सोशल मीडिया हर किसी के लिए खुला है। दुनियाभर के करोड़ों लोग आज इससे जुड़े हैं। लेकिन एक सवाल हमेशा से सोशल मीडिया कंपनियों को कटघरे में खड़ा करता है कि वो अपने यूजर्स का वेरिफ‍िकेशन कैसे मैनेज करती हैं। टेक ट्रांसपेरेंसी प्रोजेक्ट (TTP) के इन्‍वेस्टिगेशन में चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पता चला है कि एलन मस्‍क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) ने कई आतंकी संगठनों को उसकी प्रीमियम सर्विस के लिए पेमेंट करने की इजाजत दी है।

रिपोर्ट कहती है कि इनमें हिजबुल्लाह (Hezbollah) के मेंबर भी शामिल हैं, जिस पर अमेरिका तक ने प्रतिबंध लगाया है। रिपोर्ट कहती है कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने ऐसे दर्जनों इंडिविजुअल और ऑर्गनाइजेशंस को अपनी प्रीमियम सेवा के लिए पेमेंट की मंजूरी दी, जो आतंकी समूहों से ताल्‍लुक रखते हैं। रिपोर्ट में सवाल किया गया है कि क्‍या ‘एक्‍स’ अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्‍लघंन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, एक्‍स पर ऐसे 28 अकाउंट्स को ब्‍लू चेकमार्क के साथ वेरिफाई किया गया, जिन्‍हें अमेरिका की सरकार उसकी नेशनल सिक्‍योरिटी के लिए खतरा मानती है। इन अकाउंट्स में हिजबुल्‍लाह के 2 नेता, यमन में आतंकी गुटों से जुड़े अकाउंट और ईरान व रूस की सरकारी मीडिया के अकाउंट शामिल हैं। रिपोर्ट में दावा है कि इनमें से 18 एक्‍स अकाउंट को नया नियम आने के बाद ब्‍लू चेकमार्क से वेरिफाई किया गया।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वेरिफाई किए गए अकाउंट्स में कई ऐसे लोग और संगठन हैं, जिन्‍हें बड़ी संख्‍या में लोग पहचानते हैं। फ‍िर ‘एक्‍स’ की वेरिफाई प्रक्रिया में उन्‍हें कैसे पास किया गया, यह एक सवाल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *