सबसे मशहूर रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण अब क्या करते हैं?
रामानंद सागर की रामायण के मुख्य किरदार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने दर्शकों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी थी कि लोग आज भी इन्हें भगवान के रूप में देखते हैं. अगर बात भगवान राम की हो तो लोगों के जहन में सबसे पहले अरुण गोविल की छवि आती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि सालों पहले जिन किरदारों को लोग पूजते थे वो आज क्या कर रहे हैं?
36 साल पहले रामानंद सागर की रामायण के राम और सीता ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. उनके किरदार ने लोगों के मन में ऐसी छाप छोड़ी थी कि लोग ये भूल गए थे कि वो एक इंसान हैं. जी हां, रामायण में भगवान के रूप में देखने के बाद ये किरदार लोगों के लिए असल में भगवान बन गए थे. कई इंटव्यूज में टीवी के राम अरुण गोविल ने बताया है कि जहां भी वो जाते थे लोग उनके पैरों को छूने की कोशिश करने लगते थे. क्या आप जानते हैं अपने अमर किरदार के बाद आज ये स्टार्स कहां हैं और क्या करते हैं?
आज 22 जनवरी को रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर से आपका मनोरंजन करेगी. खास बात ये है कि इस बार आप इसे टीवी पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में देख सकेंगे. वहीं, रामायण में राम और सीता के बाद लक्ष्मण का पात्र निभा चुके सुनील लहरी को भी आज तक लोग लक्ष्मण ही समझते हैं. इन दिनों ये सितारे अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे हैं.
अरुण गोविल
मर्यादा पुरुषोत्तम ‘राम’ की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अरुण गोविल फ़िल्ममेकर आदित्य ओम की अपकमिंग हिंदी फ़िल्म संत तुकाराम में भगवान विट्ठल का किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फ़िल्म में मराठी एक्टर सुबोध भावे संत तुकाराम की लीड भूमिका निभाएंगे.
दीपिका चिखलिया
वहीं, बात करें सीता माता की भूमिका अदा करने वाली दीपिका चिखलिया की तो वो भी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस 33 साल बाद एक बार फिर टीवी पर वापसी की है. दीपिका टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि इस शो की कहानी अयोध्या की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
सुनील लहरी
अब बारी आती है प्रभु राम के भाई लक्ष्मण की जिसने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सुनील लहरी अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आते रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 2022 में एक टीवी सीरियल में नजर आए थे. कपिल शर्मा शो पर भी उन्हें देखा गया है. उन्होंने ‘विक्रम और बेताल’, ‘रामायण’, ‘परम वीर चक्र’, ‘लव कुश’ और ‘सपनों की दुनिया’ जैसे शोज में काम किया है.