राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच अक्षय कुमार जॉर्डन में क्या रहे हैं?

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की. अक्षय कुमार को भी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए न्योता भेजा गया था. अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार इस शुभ दिन का हिस्सा नहीं बन पाए. चलिए जानते हैं कि एक्टर क्यों और किस वजह से अयोध्या नहीं पाए. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी. वीडियो में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी मौजूद थे.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बड़े बड़े सितारों ने अयोध्या शिरकत की. अमिताभ बच्चन से लेकर जैकी श्रॉफ, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सोनू निगम, विवेक ओबरॉय, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित और उनके पति समेत कई सितारे हिस्सा पहुंचे. बता दें कि इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए अक्षय कुमार को भी न्योता मिला था. हालांकि, वो अयोध्या नहीं आ पाए. अब ऐसा क्यों है चलिए जानते हैं.

अक्षय कुमार ने हाल ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आए. E Times की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय राम मंदिर समारोह का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. दरअसल, इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के चलते बिजी हैं. बता दें कि अक्षय इन दिनों जॉर्डन में मौजूद हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर की थी, वो भी वहीं से बनाकर की थी.

अपनी पोस्ट में अक्षय कुमार ने लिखा था कि ‘श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएँ। जय श्री राम’. इसके आगे उन्होंने लिखा ‘वीडियो में अक्षय बोल रहे हैं कि मैं हूं अक्षय कुमार और मेरे साथ हैं मेरे मित्र टाइगर श्रॉफ. और हम दोनों की तरफ से आप सबको जय श्री राम. आज का दिन दुनियाभर में बसे राम भक्तों के लिए बहुत बहुत बड़ा दिन है. कई सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आया है कि राम लला अपने घर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं. ‘ अक्षय की पोस्ट पर रामभक्त और उनके फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए.

बड़े मियां छोटे मियां स्टारकास्ट’

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर छाए हुए हैं. उनके साथ फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी अहम किरदार में हैं. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही बड़े मियां छोटे मियां का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. कुछ दिनों पहले फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों के बीच सनसनी मचा दी थी. फिल्म में अक्षय, टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया फर्नीचरवाला, जुगल हंसराज और अनिल धवन समेत कई कलाकार नजर आएंगे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *