What is Disease X: दुनिया में तबाही मचाएगी नई महामारी, कोरोना से 20 गुना खतरनाक होगी डिजीज एक्स; हो सकती हैं 5 करोड़ मौतें

कोरोना महामारी के भयानक मंजर को आजतक कोई भूल नहीं पाया है. इस महामारी ने दुनियाभर में लाखों लोगों की जान ले ली. डब्ल्यूएचओ के डेटा के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना से लगभग 70 लाख मौते हुई थीं.

यूके वैक्सीन टास्कफोर्स की चेयरमैन रहीं हेल्थ एक्सपर्ट केट बिंघम (Kate Bingham) का कहना है, ‘डिसीज एक्स कोरोना वायरस से कई गुना अधिक घातक हो सकती है और यह लगभग 5 करोड़ लोगों की जान ले सकती है.’ डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में, केट बिंघम (Kate Bingham) ने कहा कि नया वायरस 1919-1920 के विनाशकारी स्पेनिश फ्लू के समान प्रभाव डाल सकता है.

डिसीज एक्स को कोरोना से भी खतरनाक माना जा रहा है. यहां हम आपको बता रहे हैं डिसीज एक्स क्या है, इसे कोरोना से घातक क्यों माना जा रहा है और किस तरह यह करोड़ो लोगों की मौत का कारण बन सकता है

Disease X क्या है?

डिजीज एक्स वास्तव में किसी बीमारी का नाम नहीं है. यह एक टर्म है जिसका इस्तेमाल ऐसी बीमारी के लिए किया गया है जो तेजी से फैल सकती है और इसकी खबर मेडिकल साइंस में किसी को नहीं होती है. भविष्य में होने वाली एक काल्पनिक बीमारी के बारे में बताने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इस बीमारी को लेकर ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि भविष्य में यह बीमारी एक खतरनाक महामारी का रूप ले सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि भविष्य में एक बीमारी बेहद तेजी से फैलेगी और लाखों-करोड़ों लोगों की मौत का कारण बनेगी

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *