क्या है गैमोफोबिया, शादी करने से क्यों है इस बीमारी का संबंध
आपने तरह तरह के फोबिया यानी की डर के बारे में सुना होगा, किसी को ऊंचाई से डर लगता है तो किसी को पानी से, किसी को लिफ्ट से तो किसी को किसी और चीज से. इस डर को फोबिया कहते हैं. लेकिन आजकल हमारे युवाओं में एक नया डर बढ़ रहा है.
इस डर का नाम है गैमोफोबिया. लेकिन ये गैमोफोबिया क्या है और क्यों होता है और युवाओं में ही क्यों बढ़ रहा है. तो चलिए इन सब सवालों के जबाव जानने की कोशिश करते हैं.
क्या है गैमोफोबिया
गैमोफोबिया रिलेशनशिप से जुड़ा एक डर है. जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ किसी कमिटमेंट से डरता है तो इसे गैमोफोबिया कहते हैं इसे शादी के डर से भी देखा जाता है यानी की शादी न करना भी गैमोफोबिया कहलाता है. वो व्यक्ति किसी भी रिलेशनशिप को लेकर आश्वस्त नहीं होता कि ये चलेगा या नहीं. इसलिए वो किसी से कोई रिलेशनशिप नहीं रखना चाहता. इस फोबिया में व्यक्ति दोबारा से दुखी होने से डरता है कि कही उसके साथ दोबारा से वही सब न हो जो उसके बीते दिनों में उसके साथ किसी संबंध में बुरा हुआ हो.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
आजकल युवाओं में गैमोफोबिया काफी ज्यादा बढ़ गया है इसलिए ज्यादातर युवा शादी नहीं करना चाहते, रिलेशनशिप में कमिटमेंट नहीं चाहते क्योंकि उनको फिर से रिलेशन में धोखा खाने का डर बना रहता है और वो किसी भी रिलेशन में आगे नहीं बढ़ना चाहते.