क्या है Heimlich Maneuver? जो बचा सकता है व्यक्ति की जान

खानपान और खराब लाइफस्टाइल के चलते बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ गया है. ऐसे में गंभीर स्थितियों में सही समय पर इलाज मिलना बेहद जरूरी है. ऐसे में हर किसी को बेसिक फर्स्ट एड आना चाहिए.

हर किसी को ये तो पता होता है कि चोट लगने पर बैंडएड लगाते हैं, लेकिन ये बहुत कम लोगों को पता है कि गले में कुछ अटकने पर Heimlich Maneuver का सहारा लेना चाहिए, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या है. आइए डॉ. मुज़म्मिल एस कोका, वरिष्ठ निवासी, क्रिटिकल केयर एवं आपातकालीन चिकित्सा विभाग, मारेंगो एशिया अस्पताल, गुरूग्राम से जानते हैं कि Heimlich Maneuver क्या है.

क्या है Heimlich Maneuver?

डॉ. मुज़म्मिल एस कोका ने बताया कि Heimlich Maneuver एक विशेष तकनीक है जो किसी की जान बचाने में मदद कर सकती है. कभी-कभी, जब लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है या उनका दम घुट रहा होता है, तो उन्हें तुरंत मदद की ज़रूरत होती है ऐसे में Heimlich Maneuver की तकनीक काम आती है.

Heimlich Maneuver सांस लेने में मदद करने और वायुमार्ग को अवरुद्ध करने वाली किसी भी चीज़ से छुटकारा पाने का एक तरीका है. इस तकनीक की मदद से दम घुटने पर मरीज की जान बचाने में मदद मिलती है. मेडिकल की भाषा में Heimlich Maneuver को Abdominal Thurst भी कहा जाता है.

हर किसी के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि यदि किसी को सहायता की आवश्यकता हो तो यह कैसे करना है. ठीक उसी तरह जब हम सीखते हैं कि दिल का दौरा पड़ने वाले किसी व्यक्ति की मदद के लिए सीपीआर कैसे करें, Heimlich Maneuverआपात स्थिति में मदद करने का एक और तरीका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *