क्या है इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक बीमारी जिसकी चपेट में आए हैं बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती!
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मिथुन की सेहत को लेकर कोलकाता के हॉस्पिटल ने और डॉक्टर्स की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मिथुन इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक नामक बीमारी से जूझ रहे हैं.
इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर का स्ट्रोक उनके ब्रेन में पाया गया है.
दरअसल, मिथुन को उनके दाहिने हिस्से में कमजोरी की वजह से अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर्स को मिथुन की इस बीमारी के बारे में पता चला. फिलहाल मिथुन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है. लेकिन क्या आप इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक बीमारी के बारे में जानते हैं? तो जानते हैं इससे जुड़े हर एक सवाल का जवाब.
दरअसल, इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक बीमारी है एक तरह का स्ट्रोक है, यह ब्रेन के ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट पैदा करती है. दिमाग में ब्लड फ्लो के धीमे होने की वजह से ब्रेन में ऑक्सीजन और दूसरे पोषक तत्व ठीक से नहीं पहुंच पाते जिससे ब्रेन में डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है.
इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक किन कारणों से हो सकता है
स्केमिक स्ट्रोक- यह सबसे आम है जो कि ब्रेन में ब्लड पहुंचाने वाली नसों में ब्लॉकेज के कारण होता है,यह ब्लॉकेज फैटी डिपॉजिट या फिर दूसरे कारणों से हो सकता है